कानपुर के थाना महाराजपुर के शिव पुरम कोयला नगर के रहने वाले करन पटेल ने अपने जमीन के रास्ते को लेकर के महाराजपुर थाने में नरायान स्टेट डेवलपरर्स प्राइवेट लिमिटेड डायरेक्टर तेज नारायण सिंह और और व्यापारिक सहयोगी आलोक केसरवानी के खिलाफ अवैध वसूली के खिलाफ महाराजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। तेज नारायण और आलोक केसरवानी से पीड़ित जबरन रास्ते को लेकर आए दिन परेशान करते रहते हैं। एक दिन फिर रास्ते को लेकर विवाद हुआ पीड़ित से 18 लाख रुपए की मांग करने लगे और पीड़ित का जमीन पास का रास्ता रुकवा दिया और धमकी दी कि अगर रास्ता चाहिए तो मुझे 18 लाख रुपए दो तभी रास्ता दिया जाएगा जमीन के विवाद में युवक से रंगदारी मांगी है। और कहां की आसपास मेरी जमीन है यदि 18 लख रुपए नहीं दिए तो यहां पर जमीन का काम नहीं कर पाओगे शांति से काम करना है रास्ता चाहिए तो सीधे रुपए दे जाओ, पीड़ित ने दोनों लोगों से तंग आकर महाराजपुर थाने में में प्रार्थना पत्र दिया है। और पीड़ित पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *