कानपुर के कल्याणपुर थाने के अतिरिक्त इंस्पेक्टर संजीव कुमार को शहर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है। एक दिन पहले पीड़ित परिजन और दरोगा का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद कार्रवाई अमल में लाई गई। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि जांच की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए अतिरिक्त इंस्पेक्टर को हटाया गया है। एक गारमेंट कंपनी के मैनेजर विशाल जाजू ने मसवानपुर निवासी दीनबंधु दीक्षित व उनके बेटे आदित्य के खिलाफ अमानत में खयानत की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इसकी विवेचना अतिरिक्त इंस्पेक्टर संजीव कुमार को सौंपी गई थी। इंस्पेक्टर ने दीनबंधु को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। आरोप है कि उन्हें छोड़ने के एवज में डेढ़ लाख रुपये की मांग की गई थी। इसके बाद ऑडियो वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *