हैदर अली संवाददाता

कानपुर। सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट हाई स्कूल, कैंट कानपुर के 125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 24 अक्टूबर 2024 को सीनियर विभाग (कक्षा 6 से 12) का वार्षिक सांस्कृतिक समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर ने न केवल विद्यालय के गौरवशाली इतिहास को दर्शाया, बल्कि उसकी शैक्षिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों को भी उजागर किया।समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर शब्दरुल हसन एस.एम., विशिष्ट अतिथि श्री स्टीफन पीडी (आईडीईएस), सीईओ कैंट बोर्ड, और इलाहाबाद के बिशप डॉ. लुई मस्करेनस द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत ‘ईश वंदना’ से हुई। छात्राओं ने विद्यालय के 125 वर्षों के शैक्षिक और सांस्कृतिक इतिहास को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया। हिंदी नृत्य-नाटिका “जागृति” के माध्यम से सकारात्मक सोच और समाज में नए परिवर्तन का संदेश दिया गया। संगीत की प्रस्तुति ने यह दिखाया कि संगीत न केवल अपने जीवन को प्रभावित करता है बल्कि दूसरों के जीवन में भी प्रसन्नता लाता है। लयबद्ध समूहगान ने दर्शकों के दिलों में विशेष स्थान बना लिया। पाश्चात्य नृत्य और भारत के विभिन्न लोकनृत्यों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही, सोशल मीडिया के बच्चों पर पड़ने वाले प्रभावों का नाट्य मंचन कर उन्हें जागरूक किया गया और जीवन के लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *