Kanpur/Naman Agarwal : दिनांक 24 दिसंबर 2024– मंगलवार को कानपुर नगर-निगम के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हंगामे से हुई । नगर-निगम सदन में जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई BJP पार्षद, सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को लेकर “चोर हैं- चोर हैं” के नारे लगाने लगे। जिसका सपा पार्षदों ने विरोध किया। बात इतनी बढ़ गई कि बीजेपी और सपा पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू हो गई। बस फिर क्या था सदन में हंगामा शुरू हो गया। सदन के अंदर लगभग 20 मिनट तक हंगामा चलता रहा। वहीं सदन में हंगामा बढ़ता देखकर महापौर प्रमिला पांडेय नाराज होकर सदन से बाहर चली गईं।
बीजेपी पार्षद ने सपा विधायक पर लगाए आरोप-
कानपुर नगर-निगम सदन में बीजेपी पार्षद विकास जायसवाल ने आर्य नगर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई पर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा विधायक नगर निगम द्वारा कराए गए विकास कार्यों तुड़वा कर विधायक निधि से कार्य करा रहे हैं। वहीं बीजेपी पार्षद के इन आरोपों का सपा पार्षद रजत वाजपेई ने विरोध किया। जिसके बाद दोनों दलों के पार्षदों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। वहीं यह बहस कुछ ही देर में हंगामें में परिवर्तित हो गई और दोनों दलों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू हो गई।
हंगामा बढ़ता देख महापौर ने छोड़ा सदन-
वहीं पार्षदों के हंगामे से नाराज होकर महापौर प्रमिला पांडेय सदन छोड़कर बाहर चली गईं। सदन में मौजूद अन्य पार्षदों ने दोनों दलों के पार्षदों को अलग-अलग कर समझाकर शांत कराया। इसके बाद महापौर सदन में लौटी और चेतावनी देते हुए कहा कि “अब हंगामा किया तो सदन से बाहर कर दूंगी”। इसके बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हो सकी।
“देखे वीडियो…..”