कानपुर मदर टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल केशव नगर द्वारा एनुअल कंसर्ट ग्लोरियस का आयोजन लाजपत भवन में किया गया जिसमें बच्चों ने मनमोहक नृत्य नाटिका क्वायर की प्रस्तुति की जिसमें क्लास 6 के छात्र आदर्श सविता ने अपने साथियों के साथ बहुत ही शानदार डॉन्स की प्रस्तुति की वहां पर बैठे सभी आए हुए सम्मानित गणों ने अपनी तालियों के साथ खूब आशीर्वाद दिया तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा तो वहीं कार्यक्रम का संचालन उमांमा जैनब अनन्य पांडे एवं किसटी गुप्ता ने किया विद्यालय की प्रधानाचार्य रेनू सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया विद्यालय की उप प्रधानाचार्य नीना जिंदल ने कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद दिया..