कानपुर/ गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में मां की गोद से छुटा बच्चा ट्रेन के पहिए के नीचे आकर 5 साल के मासूम की मौत हो गई। बर्रा दो निवासी रवि ने बताया कि उनकी साली शशिप्रभा की शादी मध्य प्रदेश दतिया के रहने वाले लोडर चालक कमलेश तिवारी के साथ हुई थी उनके दो बच्चे एक 10 साल का दूसरा हर्ष 5 साल का कुछ समय पहले शशिप्रभा के पिता की मौत हो गई थी वह बेटे हर्ष के साथ ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस से बर्रा दो स्थिति मायके आ रही थी शनिवार शाम ट्रेन गोविंदपुरी स्टेशन के पास पहुंची थी आउटर पर यात्री उतरने लगे तभी शशिप्रभा भी ट्रेन से उतरने की लगी तभी ट्रेन चल दी शशिप्रभा का पैर फिसल गया और बच्चा गोद से गिरकर ट्रेन के पहिए के नीचे आ गया और कट गया और मौके पर मौत हो गई वही मां शशि प्रभा गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंचकर जीआरपी आरपीएफ ने हैलट अस्पताल भर्ती कराया और मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम के बाद बच्चे के शव को पिता को सौंप दिया।