कानपुर। सोमवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने रथ पर सवार होकर रोड शो किया। रोड शो के दाैरान उनका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। लोगों ने अपनी छतों से फूल बरसाए। रवि किशन ने लोगों से हाथ जोड़कर सुरेश अवस्थी के लिए मतदान करने अपील की।
सांसद रवि किशन ने कहा कि अयोध्या में छल से हराया गया। इस अपमान का बादला जनता लेगी। एक-एक हिंदू जाग चुका है। सीसामऊ विधानसभा में सुरेश अवस्थी की ऐतिहासिक जीत होगी। रवि किशन हेलीकॉप्टर से कानपुर पहुंचे। उन्होंने रोड शो किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने बाइक रैली निकाली। हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी भी रैली में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बीजेपी की 200 प्रतिशत जीत है।
गोरखपुर सांसद रवि किशन ने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी करीब सात सीटें जीत रही है। अयोध्या में हुए अपमान का बदला हिंदू लेने जा रहा है। एक-एक हिंदू जाग चुका है। सीसामऊ विधानसभा सीट से सुरेश अवस्थी ऐतिहासिक जीत हासिल कर रहे हैं। अब ना हिंदू बटेगा और ना ही कटेगा।
पूर्व विधायक पर किया हमला
सीसामऊ से पूर्व विधायक पर उन्होंने बड़ा हमला किया। बोले यहां की जनता बहुत कुछ झेल रही है। सीसामऊ के पूर्व विधायक जेल में है। जिनका काम जमीन हड़पना है। उन्होंने हिंदूओं से बढ़ चढ़ कर वोट करने को कहा। बोले जब भी बैठे हैं तब कटे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर रवि किशन ने कहा कि उम्र का तकाजा है। हरियाणा में हार मिलने के बाद कांग्रेस बौखला गई है। उलूल-जुलूल बयान दे रही है।