उत्तर प्रदेश उपचुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव ने चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि अब असली संघर्ष शुरू होता है। इसके साथ ही उन्होंने ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!’ का नारा दिया। अखिलेश यादव ने चुनाव के नतीजे आने से पहले कहा था कि अगर निष्पक्ष मतगणना होती है तो अधिकतर सीटें समाजवादी पार्टी जीतेगी और संभव है कि सभी नौ सीटें सपा के खाते में जाएं। हालांकि, नतीजे सामने आने के बाद तस्वीर कुछ और ही रही।
समाजवादी पार्टी सिर्फ दो सीटें जीतती दिख रही है। वहीं, अन्य सात सीटें बीजेपी और सहयोगी दलों के खाते में जाती दिख रही हैं। इसके बाद अखिलेश यादव ने चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
अखिलेश ने क्या लिखा
अखिलेश यादव ने लिखा “‘इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ का पर्याय बनानेवालों के हथकंडे तस्वीरों में कैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं। दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा। असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं। अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है,बांधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे…