कानपुर। त्योहार के मध्य नजर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे सी डब्लू सी मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह सोमवार को स्टेशन पहुंचकर आरपीएफ और जीआरपी फोर्स तथा स्टेशन अधीक्षक के साथ स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। दोनों थाने के GD रजिस्टर चेक किया और लॉकअप को भी देखा तो कोई नाबालिक नही मिला। प्लेटफॉर्म के वेटिंग एरिया का भी निरीक्षण किया गया वहा उपस्थित नाबालिक बच्चों से उनके माता पिता की जानकारी ली और उन्हे समझाया गया। स्टेशन परिसर के प्लेटफॉर्म पर दुकानों और कैंटीन की जाँच की गई तो वहा हड़कंप मच गया। मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह दुकानदारो को बालश्रम ना कराने की हिदायत दी और उन्हे नाबालिक से श्रम कराने पर कानूनी कार्यवाही से अवगत कराया स्टेशन के पार्सल ऑफिस का भी निरीक्षण किया देवेंद्र प्रताप द्वारा RPF प्रभारी और GRP प्रभारी से आगामी दशहरा और दीपावली पर यात्रियों के बड़ी संख्या मे आवागमन मे बच्चो के गायब होने की संभावना को ध्यान मे रखते हुए उनकी तैयारी की जानकारी ली और उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने त्योहार पर वॉलंटियर्स को भी वहा लगाने की सलाह दी। उन्होंने बताया की चाइल्ड ट्रैफिकिंग समाज के लिए अभिशाप है। जिस उम्र मे बच्चे पढ़ लिख कर देश के जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए तैयार होते है वहा कुछ गलत गिरोह द्वारा उनसे बाल श्रम और अपराध कराये जाते है जो बच्चो का पूरा भविष्य बर्बाद कर रहे है, ऐसे गिरोह पर निगाह रखते हुए निरंतर ट्रेनों की चेकिंग के निर्देश RPF व GRP को दिए गए। CWC मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पिछले 2 साल मे चाइल्ड ट्रैफिकिंग के खिलाफ RPF के प्रयासो की सराहना की। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से मौजूद रहे जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह.आरपीएफ इंस्पेक्टर बुद्ध पाल सिंह. सीआईबी इंस्पेक्टर अजीत तिवारी. स्टेशन अधीक्षक, और आरपीएफ सब इंस्पेक्टर अमित द्विवेदी मौजूद रहे।