जर्जर छत से पानी घुसा कमरो में भीगी सीटी स्कैन मशीन
– इंजीनियर ने छत लीकेज की रिपोर्ट प्रधानाचार्य को भेजी, सीटी स्कैन करने को किया मना
कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कालेज से सम्बंद्ध लाला लाजपत राय चिकित्सालय में कई विभागो का निर्माण कार्य बडी तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में रेडियोलाजी विभाग का निर्माण भी एसआईसी कार्यालय से हट कर ब्लड बैंक के सामने बनवाया गया ताकि मरीज को ज्यादा भटकना न पडे। सारी व्यवस्थाएं तो चाक चौबंद तो हो गई लेकिन जर्जर छत की रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है ,बड़े परिसर में काम होने पर समय लग रहा है,इस कारण बरसात का पानी पूरा सीटी स्कैन वाली बिल्डिंग में चला गया जिससे कमरो में सीलन आ गई , सीटी स्कैन का काम पूरी तरह ठप पड गया। 10 दिनो से बंद पडी रेडियोलॉजी विभाग की सीटी स्कैन मशीन को अभी बंद रखा गया है जब तक की बारिश पूरी तरह से थम नही जाती है। आपको बता दे कि बीते 28 सितम्बर को जोरदार हुई बारिश से जर्जर छत लीकेज हो गई और बारिश का पानी रेडियोलॉजी विभाग के सभी कमरो में सिलन आ गई ,आनन-फानन इंजीनियर को बुलाया गया, इंजीनियर ने निरीक्षण करने के बाद सीटी स्कैन के काम को रोकने देने की बात कहते हुए रिपोर्ट बना कर प्राचार्य एवं सम्बंधित विभागाध्यक्ष व प्रमुख अधीक्षक को भेज दी। वहीं सीटी स्कैन न होने से मरीजो को बाहर का रूख करना पड रहा है। प्रमुख अधीक्षक डॉ आरके सिंह का कहना है,बिल्डिंग काफी वर्षो पुरानी और जर्जर है जिसकी रिपेयरिंग और निर्माण कार्य जारी है। बारिश के थमते ही छत की रिपेयरिंग कर दी जाएगी और पुनः विभाग को संचालित कर दिया जाएगा। गरीब और आयुष्मान मरीजो के लिए आई पी डायग्नोसिस सेंटर पर जांचे पूरी तरह से निःशुल्क हो रही है। किसी भी गरीब मरीज को जांच करवानी है तो वह वहां पर जाकर जांच निःशुल्क करा सकता है।
सीटी स्कैन करने से मरीजो को हो सकता खतरा
रेडियोलॉजी विभाग के स्टॉफ ने बताया कि बारिश का पानी भर जाने से और सीटी स्कैन मशीन के पानी से भीग जाने के कारण सीटी स्कैन का कार्य बंद करा दिया गया है। निरीक्षण करने आए इंजीनियर का कहना है कि अगर सीटी स्कैन किया गया तो मरीज को खतरा हो सकता है। पानी पडने की वजह से करंट उतर आया तो किसी को जनहानि पहुंच सकती है जिसकी जिम्मेदारी किसकी होगी,इसी लिए नए आदेश तक जॉच को रोका गया है