कानपुर की जिला कारागार में भाई दूज के अवसर पर बड़ी संख्या बहनें बंदी भाईयों से मिलने पहुंची। इस पवित्र त्योहार के अवसर पर जो कैदी जिला कारागार में काफी समय से सजा काट रहे है, उनको बहनों को मिलने का मौका जरूर दिया जाता है। ऐसा ही रक्षाबंधन पर भी किया जाता है। इसी कड़ी में रविवार को जिला कारागार में तमाम बहनों ने अपने भाईयों से मिलने का इंतजार किया। इस दौरान कई बहनें भावुक होकर अपने भाईयो को टीका लगाकर भाई दूज की बधाई देती हुई नजर आयी और कई भाइयों को टीका लगाकर बहनों के आंसू छलके भाइयों ने भी भविष्य में बुरा काम न करने का वादा बहनों को दिया। वहीं जेल अधीक्षक डॉ. बी डी पांडे ने बताया कि भाई दूज के पर्व पर जेल में सारे इंतजाम किए गए थे। मुलाकात पर्ची काउन्टर पर प्रार्थना-पत्र लिखे जाने के लिए अतिरिक्त काउन्टर भी बनाये गये थे, जिसमें अतिरिक्त स्टाॅफ तैनात किया गया था। जिससे बंदियों के परिजनों को इंतजार न करना पड़े और उनके प्रार्थना-पत्र तत्काल तैयार किये जा सके जेल में ही भाइयों के टीका करने पर ही कारागार में सुबह सात बजे से ही बंदी के परिजनों का आना शुरू हो गया था। वहीं, कारागार में भी बंदियों के परिजनों के बैठने से लेकर पेयजल की व्यवस्था करी गई है।