कानपुर मे सीसामऊ उपचुनाव को भाजपा के पक्ष में करने को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शहर आएंगे। वे 13 नवंबर को ग्वालटोली चौराहे पर आयोजित विशाल सामाजिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में जनसंपर्क भी करेंगे। चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में एक बार फिर से सीएम योगी आदित्यनाथ शहर आ सकते हैं। 16 या 17 नवंबर को वह भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करेंगे। भाजपा पदाधिकारियों ने उनका कार्यक्रम मांगा है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा को लेकर सोमवार को भाजपा पदाधिकारी पूरा दिन तैयारी में जुटे रहे। प्रदेश महामंत्री व एमएलसी अनूप गुप्ता और जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में ग्वालटोली चौराहे पर सम्मेलन के बाद ग्वालटोली बाजार एवं ग्वालटोली अहिराना में सामाजिक वर्ग के कार्यकर्ताओं के संग जनसंपर्क करेंगे.