कानपुर देहात। राजपुरकस्बे मे घर के अंदर पोछा लगा रही एक शिक्षिका टिल्लू पम्प मे उतरे करंट की चपेट मे आकर गम्भीर रुप से घायल हो गई,गम्भीर अवस्था मे परिजन उसे पीएचसी राजपुर ले गए जहां पर डाक्टरो ने प्राथमिकी उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया,जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी दर्दनाक मौत हो गई।परिजनो ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को अपने पैतृक गांव रतापुर ले गए वहीं पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।सिकन्दरा थाना क्षेत्र के रतापुर गांव निवासी देवेंद्र कटियार ने बताया कि वह अपनी पत्नी अनारिका कटियार 40 वर्ष व एकलौते पुत्र अंश कटियार 15 वर्ष के साथ कस्बा राजपुर निवासी शिवदत्त कटियार के मकान मे किराये पर रहता है,उसकी पत्नी कस्बे के न्यू लाइट एजूकेशन सेंटर में प्राइवेट शिक्षिका है।शनिवार की सुबह उसकी पत्नी घर के अंदर पोछा लगा रही थी तभी पास मे लगे टिल्लू पम्प मे उतरे करंट की चपेट मे आकर वह गम्भीर रुप से घायल हो गई।गम्भीर रुप से घायल महिला को परिजन पीएचसी राजपुर ले गए,जहां पर चिकित्सा प्रभारी डा0 अरुणेंद्र प्रताप सिंह ने प्राथमिकी उपचार कर उसे गम्भीर अवस्था मे जिला अस्पताल रेफर कर दिया,रास्ते मे उसकी मौत हो गई।मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया।परिजनो ने पोष्टमार्टम न कराने की बात कहकर शव अपने पैतृक गांव रतापुर ले गए।इधर शिक्षिका की मौत की सूचना न्यू लाइट एजूकेशन राजपुर के प्रबंधक महादेव सिंह चौहान को मिली वह अपने विद्यालय परिवार के साथ उनके गांव पहुंच गए वहां पर उन्होने मृतका के पति व पुत्र को सांत्वना दी और ईश्वर से आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।इस सम्बंध मे थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि सूचना नही मिली है,मामले की जानकारी की जा रही है। प्रार्थना पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।