कानपुर के चकेरी थाना अंतरगत जिला हमीरपुर के मुस्करा बिहुनी निवासी 23 वर्षीय उदयभान गांव के रहने वाले 20 वर्षीय परिचालक बबलू के साथ डंपर में ईंट लादकर लखीमपुर से मुस्करा जा रहा था। फ्लाईओवर पर श्याम नगर के आगे प्रताप होटल के पास डंपर में खराबी आ गई। चालक उदयभान और बबलू ठीक करने जुट गए। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्राला ने डंपर में टक्कर मार दी।
इससे डंपर के परिचालक बबलू की पहिये के नीचे कुचलकर मौत हो गई। वहीं पीछे से ट्राला के चालक बिहार के रोहताश गोरारी तेंदुआ निवासी 40 वर्षीय उपेंद्र कुमार सिंह की मौत हो गई। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया।