गुमशुदा मोबाइल पाकर खिले चेहरे
कानपुर। राजकीय रेलवे पुलिस ने 121 गुमशुदा मोबाइलों को रिकवर करा और उनक मोबाइल धारकों को वितरित किए वही गुम हुए मोबाइलों को पाकर चेहरे खिल उठे और जीआरपी पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह ने बताया कि इन मोबाइलों की कुल कीमत 35, 21000 हजार रुपए है और इन मोबाइलों को पाने वाले रेल यात्री आंध्र प्रदेश राजस्थान बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए हुए हैं और इन वास्तविक मोबाइल स्वामियों को दिया गया है जीआरपी पुलिस और उसकी सर्विलांस टीम के द्वारा रेल यात्रा के दौरान जिन यात्रियों के मोबाइल खो गए थे आज उन्हें पुलिस ने रिकवर कर उनके सुपुर्द कर दिया है..