आगरा. उत्तर प्रदेश। सहित उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में छाए घने कोहरे की वजह से मंगलवार तड़के कई सड़क दुर्घटनाओं में दो बाइक चालकों की जान चली गई और लगभग 25 के उपर लोग घायल हो गए। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के कारण एक खराब ट्रक से कई बार टक्कर हो गई, जिसमें कई कार सवार घायल हो गए और उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जबकि एक को शिकोहाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में एक शिकार ने बताया, हमें कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। हमारी कार एक वाहन से टकराई, उसके बाद तीन-चार और कारें हमारी कार से टकरा गईं।
गौतमबुद्ध नगर के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के तीन वाहनों की भिड़ंत हो गई, जिसमें 17 लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, यह हादसा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर सिरसा से फरीदाबाद की तरफ जाने वाली सड़क पर हुआ, जहां कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम थी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक ट्रक को पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद एक बस भी इस भिड़ंत में शामिल हो गई और उसने दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। पानीपत से मथुरा जा रही बस में सवार 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट
फिरोजाबाद में भी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक पिकअप ट्रक के खराब होने से छह वाहन आपस में टकरा गए। घने कोहरे के कारण ड्राइवरों को खड़ी हुई गाड़ी नहीं दिखी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।
बुलंदशहर में ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर
वहीं, बुलंदशहर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी, जिससे मैनपुरी निवासी मंशराम की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। एक और हादसा बदायूं में हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने शिक्षक संतोष सिंह की बाइक को टक्कर मारी, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके अलावा क्षेत्र में और भी दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें करीब 10 लोग घायल हुए