मुजफ्फरनगर,उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का फाइनल माने जा रहे उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार यूपी पुलिस को निशान पर लिए हुए है। सपा की शिकायत पर ही चुनाव आयोग ने सात पुलिस वालों को अब तक निलंबित किया है। अखिलेश यादव ने एक और वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना प्रभारी पर रिवाल्वर लेकर वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया है। चुनाव आयोग को एसएचओ को तत्काल निलंबित करने की मांग भी कर दी है। अखिलेश ने एक्स पर वीडियो के साथ लिखा कि मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित करे। वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं।
अखिलेश ने जो 22 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया है उसमें दिख रहा है कि ककरौली के एसएचओ हाथ में रिवॉल्वर लिये हुए कुछ महिलाओं को वापस जाने को कह रहे हैं। यही नहीं वह गोली मारने की भी धमकी दे रहे हैं। इस पर महिलाएं यह भी कहती हैं कि गोली मारने का आदेश नहीं है।