कानपुर के थाना नजीराबाद अंतर्गत स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार व्यापार चलाने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया हुआ उपचुनाव बंदी के बावजूद खुले स्पा सेंटर में आक्रोशित भीड़ ने शटर पर बाहर से ताला लगा दिया। बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया तो उनके बीच तीखी बहस हो गई। भीड़ को खदेड़ने के बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई।

कौशलपुरी निवासी रमनप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी की सरोजिनी नगर में दुकान है। उन्होंने बताया कि तीन माह पहले दुकान किराये पर दी थी। किराये पर लेने वाले ने स्पा सेंटर और रेस्टोरेंट खोल दिया। आरोप है कि बीते कुछ दिनों से उन्हें स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिल रही थी।

 

भीड़ ने स्पा सेंटर में लगाया ताला

बुधवार को सीसामऊ में उपचुनाव होने के कारण जिले में बंदी का आदेश था। बावजूद इसके स्पा सेंटर खुला था। उन्होंने स्पा सेंटर खुलने का विरोध किया तो वहां किराये पर लेने वाले के साथ मौजूद एक महिला ने उनको थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद इलाकाई लोग उनके समर्थन में एकत्रित होने लगे। इस बीच स्पा सेंटर संचालक और महिला मौके से चले गए। भीड़ ने स्पा सेंटर में ताला लगा दिया।

 

आक्रोशित भीड़ स्पा सेंटर के अंदर मौजूद लोगों को पकड़ने की बात पर अड़ गई। पुलिस ने मामला शांत कराया और दोनों पक्षों को थाने ले गई। नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है विधिक कार्यवाही करी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *