प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के जिले में महिला के सामने थाने में पुलिस अधिकारी के मसाज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं मामले संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच सीओ लालगंज को सौंप दी है।
जिले में पुलिस विभाग के एक अधिकारी का थाने में मसाज कराने का मामला सामने आया है। वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, वीडियो में लीलापुर के प्रभारी निरीक्षक अपनी कुर्सी पर बैठकर मसाज कराते हुए दिख रहे हैं। वहीं थाने में महिला फरियादी के सामने बैठकर मसाज करा रहे लीलापुर थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह का वीडियो वायरल होने के बाद देर रात एसपी ने मामले की जांच सीओ लालगंज को सौंप दी है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
वायरल हुआ वीडियो
बता दें की लीलापुर के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह का गुरुवार शाम एक वीडियो वायरल हुआ है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद से पुलिस हमकमे में हड़कंप मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि थाने में फरियाद लेकर पहुंची महिला फरियादी के सामने थाना प्रभारी मसाज करा रहे हैं। हैरानी के बात ये रही है थाना प्रभारी ड्यूटी पर थे और अपने कार्यालय में ही मसाज करा रहे थे। उनके सामने महिला फरियाद को बैठा हुआ देखा जा सकता है। वहीं कुर्सी पर उनके पीछे एक व्यक्ति खड़ा दिख रहा है, जो उनकी मसाज कर रहा है।
सीओ लालगंज को सौंपी गई जांच
वहीं इंस्पेक्टर के इस कृत्य का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। बात पुलिस अधीक्षक तक भी पहुंची, जिसपर उन्होंने बयान भी दिया है। पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए देर रात इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह को लीलापुर थाने से हटाकर क्राइम ब्रांच भेज दिया है। इसके अलावा एएसपी संजय राय ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच सीओ लालगंज को सौंप दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। (इनपुट- बृजेश मिश्रा)