Kanpur/Naman Agarwal : शिक्षा से सामाजिक विकार दूर होते हैं। बच्चों को अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए। शिक्षा सभी का अधिकार है, टैलेंट हर जगह हो सकता है, शिक्षा गुणवत्ता पूर्ण हाेनी चाहिए। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों तक शिक्षा हर हाल में पहुंचनी चाहिए। यही वजह है कि शिक्षा का अधिकारी संबंधित कानून (Right to Education Act) हमारे देश में है। यह बातें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कानपुर में कहीं। वह कैंट स्थित सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह कार्यक्रम में भाग लेने पहुँचे। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया।
इसके बाद राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधायक सुरेंद्र मैथानी आदि लोग मौजूद रहें। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कार्यक्रम में बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘शिक्षा जीवन को बेहतर बनाती है, सही रास्ते पर ले जाती है, जो टैलेंट है वह गरीब, ग्रामीण इलाके में भी है। वहां भी जयपुरिया जैसी क्वालिटी को पहुंचने की जरूरत है। कॉर्पोरेट घराने से अपील है कि वह बेहतर स्कूल खोले और शिक्षा में मदद करें। CSR फंड का प्रयोग करें ताकि हर वर्ग तक शिक्षा पहुंच सके। पहले अभिभावक सिर्फ मार्कशीट देखते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है।’
उप राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार ने पिछले 10 सालों में कई ऐसे निर्णय लिए हैं जो हमारे देश के लिए काफी अच्छे साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि पहले हम सपना देखते थे कि क्या भारत विकसित होगा? लेकिन अब यह हमारा सपना नहीं, हमारा लक्ष्य है।
बच्चों का किया मार्गदर्शन-
उप राष्ट्रपति ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आप उम्र के साथ-साथ ऐसा व्यवहार करें कि आपका ज्ञान खुद ही दिखाई देने लगे। उन्होंने बच्चों को नसीहत देते हुए कहा कि अपने माता-पिता के प्रति समर्पण की भावना रखें, गुरुजनों के सामने अनुशासन की भावना रखें और सोशल मीडिया से जितना हो सके उतना दूर रहे।
देखें वीडियो….
दिल्ली से पहुंचे चकेरी एयरपोर्ट-
बात दें कि उप राष्ट्रपति दिल्ली से चलकर सीधे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे। जहाँ पर मंत्री राकेश सचान ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल पहुंचे। जहाँ पर उनका स्वागत विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद रमेश अवस्थी, जयपुरिया ग्रुप के अध्यक्ष शिशिर जयपुरिया, हरीश संदुजा, शिखा बनर्जी ने पुष्पगुच्छ देकर किया।
वहीं सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल (Seth Anandram Jaipuria School) के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के समापन के बाद उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आईआईटी कानपुर के लिए रवाना हो गए। वहीं उप राष्ट्रपति की सुरक्षा में जेसीपी कानून व्यवस्था हरीश चंदर, जिलाधिकारी राकेश सिंह, डीसीपी पूर्वी एसके सिंह, डीसीपी पश्चिम राजेश सिंह, डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार समेत करीब 3000 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।