Kanpur/Naman Agarwal : उत्तर प्रदेश की उद्योग नगरी Kanpur में भागवत कथा करने आए कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर(Devkinandan Thakur) ने सनातन बोर्ड का पूरा प्रारूप मीडिया के सामने रखा है। दरअसल आज कानपुर में कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सनातन बोर्ड(Sanatan Board) के प्रारूप को बताते हुए कहा कि इसे चारों शंकराचार्यों के संरक्षण में गठित किया जाएगा।
देवकी नंदन ठाकुर ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि जब यह सनातन बोर्ड बनेगा तो उसमें प्रमुख हिंदु संगठनों को शामिल किया जाएगा। लेकिन इसमें सरकार का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं होगा।
वहीं वक्फ बोर्ड(Waqf Board) की तरह सनातन बोर्ड के लिए अधिकारों की मांग करते हुए महाराज जी ने कहा कि सनातन बोर्ड के गठन के बाद गरीब व आदिवासियों की वित्तीय मदद कर उनका धर्म परिवर्तन रोकने का काम किया जाएगा। वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड में पृथक न्याय व्यवस्था होगी। जिसमें सनातन के ग्रंथों एवं देवी देवताओं के अपमान से लेकर अन्य विषयों पर भी सुनवाई होगी।महाराज जी ने आगे कहा कि सनातन के विरोध में बयान देने वालों से लेकर फिल्मों में हिंदू देवी-देवताओं कि गलत छवि पेश करने वाले लोगों पर केस चलेंगे। साथ ही लव जिहाद जैसे विषयों पर देश के युवाओं को जागरूक किया जाएगा।
देखें वीडियो……
“मथुरा में नहीं होगा संभल जैसा कांड”-
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा को लेकर कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि ‘मथुरा में मस्जिद का सर्वे होने पर संभल जैसा कांड नहीं होगा। महाराज जी ने कहा कि मस्जिद की जांच भी होगी, मंदिर को अतिक्रमण से मुक्ति भी मिलेगी और मथुरा में मंदिर का निर्माण भी होगा। बस जज साहब एक बार कैमरा भेज दें। वहां सब कुछ प्रत्यक्ष है, कुछ भी छिपा नहीं है। बस देखना यह है कि कोर्ट कब हमारी बात सुनता है। महाराज जी ने कहा कि जामा मस्जिद में जो ठाकुर जी है, उसकी भी जांच होनी चाहिए। भारत में मेरे कृष्ण का अपमान सीढ़ियों के नीचे दब कर नहीं हो सकता। इसलिए ही सनातन बोर्ड की मांग हो रही है।
वहीं संभल में हो रही हिंसा पर महाराज जी ने कहा कि यह सब कुछ बाहरी विचारधारा के लोग कर रहे है और यह सब एक योजना के तहत किया जा रहा है। इसे सरकार व कोर्ट को समझना चाहिए और कोई ऐसा कदम उठाना चाहिए जिससे देश खतरे में न पड़े।
वहीं महाराज जी ने बताया कि उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन डाली हुई है। जिस दिन प्रार्थना पत्र पर सुनवाई हुई, उस दिन जांच में सारा सच सामने आ जाएगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जब मथुरा में जामा मस्जिद की सीढ़ियों की जांच होगी तो सारी बातें खुद ब खुद सामने आ जाएंगी। वहीं उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि मथुरा में संभल जैसा कोई कांड नहीं होगा। सब कुछ कानून के दायरे में किया जाएगा।