कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर इन दिनों बंदरों का आतंक बना हुआ है। यह बंदर कभी यात्री के समान को उठाकर ले जाते हैं तो कभी उन पर हमला कर उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं। आए दिन यात्री और मासूम बच्चों को अपना शिकार बनाते हैं। और उन्हें काट लेते हैं। सोमवार आज प्लेटफार्म नंबर एक पर एक परिवार अपने बच्चों के साथ ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म नंबर 1 से जा रहा था तभी अचानक काफी झुंड में आकर बंदरों ने उन पर हमला कर दिया और एक बच्चे की उंगली में काट लिया वही चीख पुकार सुनकर यात्री दौड़े और बंदरों को भगाया और एक नंबर प्लेटफार्म पर बने मधुराज हॉस्पिटल सहायता बूथ पर ले गए जहां उसका उपचार हुआ और इंजेक्शन लगे। बच्चे का नाम अब्दुल उम्र 7 साल अपने माता-पिता के साथ कानपुर शादी में आया था आज 12488 जोगबनी ट्रेन से बिहार जा जाना था। वहीं स्टेशन में कई बार तो बंदर आपस में लड़ने लगते हैं उसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ता है। वही हाल में ही स्टेशन पर बंदरों के आतंक से यात्रियों को बचाने के लिए लंगूरी बंदरों के कट आउट लगाए गए थे। लेकिन ये सब फेल साबित हो रहे हैं। और बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है इसका शिकार सिर्फ यात्री हो रहे हैं।