Kanpur/Mohit Pandey : सीसामऊ विधानसभा सीट पर चल रहे चुनावी संघर्ष में प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने मतगणना से पहले अपनी जीत के लिए बेटियों के साथ मिलकर दुआ मांगी। इस मौके पर नसीम सोलंकी ने कहा, “यह चुनाव केवल मेरे लिए नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास और भाईचारे के लिए महत्वपूर्ण है। मैं अपनी बेटियों के साथ यह दुआ मांग रही हूं कि जनता ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, वह मुझे जीत के रूप में मिले।”
देखें वीडियो……
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए काम करना है। सोलंकी ने अपनी बेटियों को साथ लेकर यह संदेश देने की कोशिश की कि वे महिलाओं और बेटियों के अधिकारों और उनकी शिक्षा के प्रति विशेष रूप से समर्पित हैं। बता दें कि सीसामऊ सीट पर मतगणना शनिवार को होगी और पूरे क्षेत्र की नजरें चुनाव के नतीजों पर टिकी हुई हैं। वहीं सपा प्रत्याशी और भाजपा प्रत्याशी की किस्मत का फैसला भी शनिवार को ही हो जाएगा।