मोहित पाण्डेय संवाददाता
उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद बृज लाल को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का सदस्य नियुक्त किया गया है कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी ने श्री ब्रज लाल से फोन पर वार्ता कर उन्हें बधाई देते हुए उन पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की माँग की, जो जीवन को खतरे में डालकर पत्रकारिता कर रहे हैं।
हमेशा के लिए राजनीति में उतर आए बृज लाल
1977 बैच के IPS अधिकारी रहे बृज लाल ने 30 सितंबर 2011 को उत्तर प्रदेश के DGP का पद संभाला था। हालांकि, नवंबर 2014 में सेवानिवृत्त होकर अब हमेशा के लिए राजनीति में उतर गए।
2015 में BJP में इंट्री
वर्तमान समय में यूपी से राज्यसभा सांसद बृजलाल उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के अध्यक्ष हैं। मायावती के सीएम रहते पहले सहायक पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था और फिर पुलिस महानिदेशक भी रहे। 2014 में रिटायर होकर पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) ज्वाइन की और उसके बाद वर्ष 2015 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में इंट्री ले लिया था।