कानपुर। रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे युवक को भारी पड़ गया हाथ फिसल गया हाथ फिसलकर गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। रविवार को दोपहर सेंट्रल स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 पर उस समय हड़प्पा मच गया जब चलती ट्रेन में युवक ने चढ़ने का प्रयास कर रहे युवक का हाथ फिसल गया। फिसल कर गिरने से युवक को गंभीर रूप से घायल हो गया युवक की चीक पुकार सुनते ही अन्य यात्री मौके पर पहुंचे किसी तरह युवक को किनारे बैठाया। और रेलवे आरपीएफ और जीआरपी को इसकी सूचना दी। यात्रियों ने बताया कि चलती ट्रेन में युवक चढ़ने का प्रयास कर रहा था। हाथ स्लिप होने से युवक प्लेटफार्म पर गिर गया। युवक प्रेम सिंह कानपुर का रहने वाला है वह आज गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से कामाख्या देवी दर्शन करने के लिए जा रहा था तभी अचानक ट्रेन ने स्पीड पकड़ ली थीं। चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने के चक्कर में हाथ का बैलेंस बिगड़ गया और वा प्लेटफार्म पर गिर गया। जिस कारण उसे गंभीर चोटे आई हैं। वहीं स्टेचर के माध्यम से उसे एक नंबर प्लेटफार्म पर बने मधुराज नर्सिंग होम ओपीडी में लाया गया जहां उसका उपचार हुआ थोड़ी देर बाद दवा देकर उसे भेज दिया गया।