कानपुर। लेखपाल पद पर चयनित ओएच श्रेणी दिव्यांगजनों को नौकरी दिलाने और गाजीपुर में आत्महत्या करने वाले दिव्यांग को न्याय दिलवाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने विधायक गोविंद नगर को सपा ज्ञापन उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती 2022 में ओएच श्रेणी के दिव्यांगजनों को लेखपाल भर्ती में दिव्यांग आरक्षण कोटे के तहत नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया था । जिसमे कुल भर्ती पद 8085 थे इनमे 309 पद सभी श्रेणी के दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित किए गए थे और ओएच श्रेणी के दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 122 पद आरक्षित किये गये थे ।लिखित परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थियों के राजस्व विभाग द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन भी कराया गया । परंतु इसके बाद राजस्व परिषद ने यह कहकर नियुक्ति पत्र जारी करने से इन्कार कर दिया कि आप लेखपाल पद पर कार्य करने में सक्षम नहीं हैं ।
01 जनवरी 2024 से लगातार ईको गार्डेन लखनऊ में धरना – अनशन कर रहे हैं । लेकिन इनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है । इसके चलते दिव्यांग प्रतिभागियों में गहरा रोष व्याप्त है । इसी अवसाद के चलते धीरे-धीरे करके वो अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं इसी कड़ी में जनपद गाजीपुर के दिव्यांग अभिषेक ने लेखपाल पद पर चयन होने के बाद नियुक्ति न मिलने के कारण आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । जिसका सीधा दोष उन सरकारी अधिकारियों पर जाता है जो इस पूरे प्रकरण में दोषी है ।
राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने आज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम संबोधित ज्ञापन गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी को देते हुए दिव्यांग जनों के लिए न्याय की मांग करी है ।