कानपुर। स्टेट जीएसटी की कानपुर जोन की टीम को सूचना मिली कि दिल्ली से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस में टैक्स चोरी कर माल आ रहा है। इस पर जीएसटी टीम ने बीपी पार्सल बोगी मे छापेमारी सैकड़ो नग पकड़े गुरुवार को सेंट्रल स्टेशन पर सुबह उस समय हड़कंप मच गया। दिल्ली से कानपुर आ रही श्रम शक्ति एक्सप्रेस ट्रेन में जीएसटी टीम ने छापा मारा और लाखों रुपए के नग पकड़े जीएसटी टीम को सटीक सूचना मिली थी कि दिल्ली से श्रम शक्ति एक्सप्रेस ट्रेन के पिछे बीपी पार्सल बोगी में बिना बिल का माल आ रहा है। उसी आधार पर सुबह टीम स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंच गई और जीएसटी टीम ट्रेन आने का इंतजार कर रही थी जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची जीएसटी टीम ने ट्रेन के पीछे बीपी पार्सल बोगी को चारों तरफ से घेर लिया और माल की जांच पड़ताल करने लगी माल के माल के ई वे बिल और कागजात कंप्लीट नहीं थे। माल में अधिकतर कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम, गारमेंट, कंप्यूटर का सामान मिला है। जिनकी कीमत लगभग लाखों रुपए की बताई जा रही है। और जीएसटी टीम को देखते दलाल भाग निकले जीएसटी टीम माल को अपने हैंडोवर ले लिया है। माल कहां जा रहा था पता लगाया जा रहा है। और उन व्यापारियों से भी संपर्क किया जाएगा जिनका माल था।