उ
कानपुर के बांसमंडी में वासा मोमबत्ती कारखाने में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई । आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने तुरन्त एक्शन लेते हुए आग पर काबू पा लिया । घनी बस्ती के बीच आवासीय बस्ती की चौथी मंजिल पर चल रहा था कारखाना,फायर इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र ने सूचना के दस मिनट के अंदर मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए । उन्होंने बताया की चार मंजिला इमारत में नीचे पूरा परिवार रहता था और ऊपर मोमबत्ती का कारखाना चल रहा था । फायर इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र ने बताया की विभिन्न फायर स्टेशन की 7 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया जिसमे लाटूश रोड फायर स्टेशन से 3 गाडियां दो छोटी वाटर कैनन और एक बड़ी वाटर वाउजर, के साथ फजलगंज से 2 गाडियां, मीरपुर से 1 गाड़ी, व कर्नल गंज से 2 गाड़ी मौके पर पहुंची,फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और कोई भी हताहत नहीं हुआ है । रिहायशी इलाके में चल रही मोमबत्ती फैक्ट्री के संबंध में जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी ।