कानपुर के एक होटल में शनिवार को प्रेमी ने प्रेमिका की गला रेतकर की हत्या। इसके बाद 10 किलोमीटर दूर गोविंदनगर थाने पहुंच किया सरेंडर। हत्या की वारदात से इलाके में फैली सनसनी। जानकारी के अनुसार कानपुर के कराची खाना स्थित एक होटल में प्रेमी ने प्रेमिका को गला रेत कर मार डाला। इसके बाद वह मौके से 10 किलोमीटर दूर गोविंदनगर थाने पहुंचा। जहाँ उसने सरेंडर कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी प्रेमिका का मर्डर कर दिया है। उसकी लाश कराची खाना के होटल गगन सागर के रूम नंबर 402 में पड़ी है। इसके के बाद गोविंदनगर पुलिस ने होटल स्टाफ को खबर दी। साथ ही फीलखाना थाना पुलिस को भी सूचना दी। वहीं कमरे से प्रेमी के निकलने के बाद काफी देर तक कमरे में न आने पर वेटर ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। इस पर कमरे का ताला तोड़ा गया। कमरे का ताला टूटते ही लड़की का रक्तरंजित शव देख वेटर के होश उड़ गए। दोनों ने होटल में दंपति बनकर कमरा लिया था। घटना की जानकारी पाकर फीलखाना थाने की पुलिस, एसीपी कोतवाली मौके पर पहुंची। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं जानकारी के अनुसार आरोपी प्रेमी गुजैनी थानाक्षेत्र का प्रियांशू और मृत प्रेमिका घाटमपुर थानाक्षेत्र की रहने वाली प्रियंसिका बताई जा रही है।