कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध हैलट अस्पताल के बाल रोग विभाग में राणी सती दादी परिवार मंगल समिति के तत्वाधान में रोगी हित मे 4 स्ट्रेचर प्रमुख अधीक्षक डॉ आर के सिंह , बल रोग के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विनय कटियार एवम विभागाध्यक्ष डॉ ए के आर्या की उपस्थिति में भेंट स्वरूप दिया। इस अवसर पर एसआईसी डॉ आर के सिंह ने मदन गांधी व समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य रूप से नर्सिंग अधीक्षका निर्मला सिंह, सिस्टर इंचार्ज समेत समस्त संकाय सदस्य मौजूद रहे। इस सराहनीय कार्य के लिए उनकी भूरि-भूरि प्रशासा की गई।