मोहित पाण्डेय संवाददाता
कानपुर। प्रयागराज स्टेशन से सूचना मिली कि कानपुर सेंट्रल पर ट्रेन में रखा समान गायब हुआ है । जिसके बाद रेलवे पुलिस ने सघन चेकिंग चलकर माल बरामद कर लिया ।इसके बाद तकरीबन 20 लाख की कीमत का गहना और फोन यात्री को सपुर्द किया गया । आरपीएफ की टीम ने 30 घंटे के भीतर लाखों की कीमत का गुम हुआ सामान बरामद किया और उसे यात्री तक पहुंचा दिया। जिससे यात्री का विश्वास रेलवे के प्रति बढ़ गया और उसने गुम हुए माल को बरामद करने वाली टीम की भूरि – भूरि प्रशंसा की है ।
25 अक्टूबर को मंडल सुरक्षा नियंत्रण रूम प्रयागराज से सूचना प्राप्त हुई की ट्रेन संख्या 14038 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति के कोच संख्या B 06 बर्थ संख्या 49 पर यात्रा कर रहा था। यात्री का नाम अनिल कुमार जिसका पीएनआर नंबर 255207 3391 की पत्नी भी साथ मौजूद थीं, जिनका लेडिस पर्स कानपुर सेंट्रल से गायब हो गया । जिसमें लाखों रुपए के आभूषण और एक आईफोन के साथ नगद राशि मौजूद थी । सूचना के बाद निरीक्षक क्राइम विंग के निर्देश पर एक टीम बनाई गई ,जिसने गायब हुए माल की बरामदगी के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया अभियान के दौरान RPF की टीम को एक लावारिस काले रंग का लेडिस बैग प्लेटफार्म नंबर 7 के अंतिम छोर पर रेलवे लाइन पर मिला ।टीम ने उस बैग को जब देखा तो उसमें आभूषण और नगद राशि के साथ मोबाइल फोन था। इसके पश्चात सूचना यात्री अनिल कुमार गोलछा को दी गई ,जो की राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले हैं । कानपुर सेंट्रल पर पहुंचने के बाद यात्रा संबंधी रेल टिकट और सामान की पहचान कर कर यात्री को उपरोक्त बाग दे दिया गया। यात्री पूरी तरह से संतुष्ट हुआ और उसने RPF पुलिस की प्रशंसा की।