कानपुर के बेकनगंज क्षेत्र के रिज़वी रोड में एक इमारत के बेसमेंट स्थित होजरी के गोदाम में शनिवार रात आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुँची। दमकल कर्मी आग को काबू करने की कोशिश में लगे है। बेकनगंज क्षेत्र के रजबी रोड पर कपड़ा गोदाम में ज़बरदस्त आग लग गई। इस बिल्डिंग में बीस से अधिकार परिवार रहते हैं जिनकी जान बच गई। शनिवार को रात करीब पौने ग्यारह बहुमंजिला इमारत में शार्ट सर्किट से आग लगी। ये गोदाम बेसमेंट में होने की वजह से आग बुझाने में दिक्कत आई। आग की भयावह को देखते हुए फज़लगज, लाटूश रोड और कर्नलगंज की दमकल मौके पर हैं। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी दीपक शर्मा और लाटूश रोड फायर अफसर कैलाश चंद्र मौके पर पहुंचे।