कानपुर के नौबस्ता और बाबूपुरवा थाना।क्षेत्रों में बाइक सवारों लुटेरों ने घर जा रही महिलाओं से पर्स लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। घटना को अंजाम देने वाले दोनों लुटेरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से लूट का माल बरामद हुआ है। एडीसीपी दक्षिण मनोज कुमार पांडेय ने शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बाबूपुरवा न्यू लेवर कॉलोनी निवासी रिजवाना परवीन 11 अक्टूबर की रात को अपने घर जा रही थी, इसी दौरान वह हरी मजार के पास पहुंची थी कि बाबाकुटीकी तरफ से आए बाइक सवार दो लुटेरे उनका पर्स छीनकर भाग गए थे। पर्स में मोबाइल फोन, नगदी समेत अन्य कागजात थे। इसी प्रकार, कोयला नगर स्वर्ण जयंती बिहार निवासी आशीष कुमार चौधरी के अनुसार वह 11 अक्टूबर की रात को अपनी पत्नी के साथ बसंत विहार चौकी से अपने घर जा रहे थे, तभी सिमरागांव के पास बाइक सवार दो लुटेरे उनकी पत्नी का पर्स छीन कर भाग गये थे। पर्स में सोने की चेन, नगदी व अन्य कागजात थे। पुलिस पीड़ितों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरों की तलाश में लगी थी। आरोपियों को शनि देव चौराहे के आगे यशोदा नगर बाईपास से पहले गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम काकादेव के विजय नगर निवासी कार्तिकेय राय उर्फ गप्पू राय व हर्ष पांडेय बताया। पुलिस को आरोपियों के पास से करीब सात हजार रुपये, दो मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक आर वन फाड़वा बरामद हुई है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।