कानपुर। माता-पिता की तहरीर पर जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद कानपुर सेंट्रल स्टेशन की जीआरपी सीओ सुनिता सिंह ने इंस्पेक्टर जीआरपी ओम नारायण सिंह के साथ मिलकर की पांच टीमें गठित कर दी गई है,ये टीमें आसपास के जिलों में बच्चा चोरी करने वाले की तलाश में जुटी है। सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 से मंगलवार को दो साल का मासूम गायब हो गया गया था। परिजनों ने बच्चे चोरी और अपहरण की आशंका जताई थी। तहरीर के आधार पर जीआरपी ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो उसमें साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति प्लेटफॉर्म लगे पुल के नीचे बैठा है,और थोड़ी देर बाद बच्चे को गोद में लेकर केंट साइड लगे एक्सीलेटर के माध्यम से नीचे की तरफ उतर रहा,और वहां से कहीं चला जाता है। बच्चे के परिजन बिहार गया के खैरागांव के निवासी रामदयाल पत्नी सुंदरी के साथ गुरसहायगंज में एट भट्टे पर मजदूरी का काम करते हैं वह दिवाली पर घर जाने के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन आए थे। जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर पांच टीमें गठित कर दी गई है। बच्चा और उसे चोरी करने वाले की तलाश में टीम में आसपास के जनपदों में भेजी गई है फोटो और सीसीटीवी के आधार पर बच्चा चोरी करने वाले की तलाश की जा रही है। घटना का खुलासा जल्द किया जाएगा।